Ramban Landslide: रामबन(Ramban) में के स्थानीय लोगों ने जम्मू-कश्मीर ( J&K)के सीएम उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah)के काफिले को रोक दिया। आपको बता दें कि जम्मू (Jammu)के रामबन (Ramban) में भूस्खलन की घटना के बाद हालात का जायजा लेने के लिए सीएम उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) वहां पहुंचे थे। सीएम (CM Omar Abdullah)का काफिला जैसे ही रामबन (Ramban)पहुंचा स्थानीय लोगों ने उनकी कार को रोक लिया। स्थानीय लोगों का कहना था रामबन भूस्खलन(Ramban Landslide) और बाढ़ आने के बाद से कई तरह की समस्याएं पैदा हो गई हैं. और (CM Omar Abdullah)सीएम पहले लोगों से जुड़ी समस्याओं पर बात करें। स्थानीय लोगों की नाराजगी को देखते हुए सीएम उमर अब्दुला (CM Omar Abdullah) ने लोगों से बातचीत की।उन्होंने कहा कि "यह तीसरा दिन है। इन तीन दिनों में वरिष्ठ मंत्री हर दिन यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को उन्होंने पैदल ही स्थिति का निरीक्षण किया।सीएम(CM Omar Abdullah) ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता अमूल्य जीवन को बचाना था। हमने लोगों को निकाला और उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया। हमारी दूसरी प्राथमिकता सड़कों को फिर से जोड़ना है।
#localsstopomarabdullahinramban #jammukashmirlandslide #rambanlandslide #rambancloudburst #landslidesinramban #cmomarabdullahinramban